ब्लाग विवरण/संपर्कसूत्र-

जीवन में हास्य ठिठोली आवश्यक भले ही हो,किन्तु जीवन ही कहीं ठिठोली न बन जाये यह भी देखना होगा.सबको साथ ले हंसें किसी पर नहीं! मनोरंजन और छिछोरापन में अंतर है.स्वतंत्रता और स्वच्छंदता में अंतर है.अधिकार से पहले कर्तव्यों को भी समझें. तिलक.(निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/ अनुसरण/ निशुल्क सदस्यता व yugdarpanh पर इमेल/ चैट करें, संपर्कसूत्र- तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 09911145678,09654675533



YDMS चर्चा समूह

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Sunday, January 12, 2014

लोकतंत्र कोई ठिठोली नहीं !

लोकतंत्र कोई ठिठोली नहीं ! 
मैंने एक कार्टून देखा उसका सन्देश मुझे अनुचित लगा, कुछ प्रश्न उभरे, आपके समक्ष प्रस्तुत हैं। सन्देश सही है या मेरे प्रश्न व शंकाएं ? On seeing a cartoon, doubts and Q started pouring in my mind, regarding meeseges it delivered. What you think ? 

Q1. क्या भारत / भारत विरोधियों से मुक्त है?
Q2. क्यों लोकतंत्र में राष्ट्र विरोधी पनपने देने चाहिए, चाहे यह आश्वस्त करने से, दानव तंत्र का निर्माण हो?
Q3. वे जब पहचाने जाते हैं, और ऐसे नागरिकों को राष्ट्रविरोधी कहा जाता है, इस सत्य कथन में गलत क्या है? तो यह फासीवाद के रूप में प्रचारित हो जाता है ? लोकतंत्र की हत्या कहा जाता है?
बल्कि ध्यान दें तो इस तलवार पर लाल रंग कम्युनिस्ट का रंग है? 
Q1. Is India /Bharat Free from Anti Nationals ? 
Q2. Why Democracy be Demon crazy, to assure AntiNationals must flourish ? 
Q3. When they are identified, and are called Anti Nationals, What is wrong in calling a spade A spade ? so as it becomes Fascism ? killing Democracy ? 
Red colour at sword is rather Communist ?

जीवन ठिठोली नहीं, जीने का नाम है |

Saturday, January 4, 2014

मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री का सम्मेलन

आर्थिक स्थिति शीघ्र ही सुधरेगी :मनमोहन
प्रधामनंत्री ने अर्थव्यवस्था सुधरने की आशा में अपने सरकार की थपथपाई पीठ,
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज दिल्ली के मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपने ढंग से संप्रग-2 सरकार की असफलताओं को स्वीकारा, कि सरकार में विकास दर घट गयी, आर्थिक असमानता बढ़ गयी और रोजगार के अवसरों में कमी आई। फिर उन भी असफलताओं को ढकने व अर्थव्यवस्था सुधरने की झूठी आशा में अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। 
जो मीडिया इनके करोड़ों के विज्ञापन पर आश्रित है, उन्ही के भ्रमजाल के बल पर झूठा प्रचार किस प्रकार किया जाता है यह इस संवाददाता सम्मलेन से स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है।
अधिक जानकारी हेतु यहाँ बटन दबाएँ 

मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री का सम्मेलन

यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण, योग्यता
व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
जीवन ठिठोली नहीं, जीने का नाम है |